Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट पर फिर से सियासी मुकाबला गर्म हो गया है। जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह ने अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा जताते हुए राजद प्रत्याशी सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को सीधी चुनौती दी है।
मोकामा से अनंत सिंह का दावा – जनता का प्यार मेरी ताकत, सूरजभान फिर हारेंगे
अनंत सिंह ने कहा, “सूरजभान सिंह को लोग बड़ा चैलेंज मानते हैं, लेकिन मैं पिछले 25 सालों से चुनाव लड़ रहा हूं। वो हर बार हारे हैं और इस बार भी हारेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें न तो बाहुबल का डर है और न ही चुनावी हिंसा की कोई आशंका।
राजद और कांग्रेस के बीच टिकट बंटवारे की खींचतान पर कटाक्ष करते हुए अनंत सिंह बोले, “सुनने में आया है कि दोनों दल कई जगह अपने-अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं, इससे साफ है कि उनकी साझेदारी अब टूट चुकी है।”
इस खबर को भी पढ़ें: मोकामा सीट पर बाहुबली फाइट: सूरजभान और अनंत सिंह के बीच सीधा मुकाबला
उन्होंने राजद पर ‘जंगलराज’ लाने की मंशा का आरोप लगाया और कहा कि जनता अब वैसा दौर कभी नहीं आने देगी। वहीं, उन्होंने अपने और जनता के रिश्ते को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया। “हम जनता के साथ रहते हैं, इसलिए जनता भी हमें उतना ही प्यार देती है,” उन्होंने कहा।
अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश ने हमेशा बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि नीतीश पहले उन्हें मंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कहा – “मुझे वही चाहिए जो जनता दे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बिहार में सड़कें, पुल और विकास के काम तेजी से हुए हैं। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार की तस्वीर बदल दी है।”
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश साहनी को लेकर उन्होंने कहा कि वे जेडीयू में आएं तो उनका स्वागत है।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बोले, “अगर लालू यादव नहीं होते, तो कोई तेजस्वी को नहीं जानता।”

