Ranchi News : झारखंड की राजधानी रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टुंडुल रिंग रोड के पास एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है। यहां SIRB-2 खूंटी में पदस्थापित आरक्षी सत्य प्रकाश देहरी (106) का शव पुल के नीचे बरामद किया गया था। जांच में सामने आया है कि यह मौत एक पूर्व नियोजित हत्या थी, जिसमें मृतक का ही सहकर्मी शामिल था।
पुलिस द्वारा की गई तकनीकी जांच में पता चला कि सत्य प्रकाश देहरी के मोबाइल से चोरी छिपे 19,999 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए थे, जो कि एक गेमिंग ऐप में डाले गए थे। इस घटना के पीछे उनके सहकर्मी विलसन मालतो का हाथ बताया जा रहा है, जो पहले से ही सत्य प्रकाश के यूपीआई पासवर्ड और मोबाइल डिटेल्स को जानता था।
घटना 7 जून 2025 की है। बताया जा रहा है कि विलसन मालतो, सत्य प्रकाश को अपनी स्कूटी से खूंटी बाजार ले गया था। लौटते समय ग्राम टुंडुल रिंग रोड के पुल के पास दोनों में पैसे को लेकर तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद विलसन मालतो ने सत्य प्रकाश को पुल से नीचे धक्का दे दिया। यही नहीं, उसने स्कूटी में रखे लोहे के पाइप से नीचे जाकर उसके सिर पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव को झाड़ियों में छिपा दिया गया और विलसन वहां से निकलकर कांके थाना में ड्यूटी पर पहुंच गया, ताकि किसी को उस पर शक न हो।
पुलिस ने जब तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल ट्रैकिंग के माध्यम से जांच आगे बढ़ाई, तो शक की सुई विलसन मालतो की ओर गई। सख्त पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और घटना में प्रयुक्त 16 अंगुल लंबा लोहे का पाइप भी पुलिस को सौंपा।
इस मामले में विधानसभा थाना में कांड संख्या 39/25 दिनांक 13.06.2025 के तहत धारा 103(1)/238 BNS के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर विलसन मालतो (उम्र 28 वर्ष), पिता संजय मालतो, स्थायी निवासी भतभंगा पहाड़, थाना तालझारी, जिला साहिबगंज (झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच में कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक, विधानसभा थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह और पु.अ.नि. आनंद पंडित शामिल रहे।