Jamshedpur News: दक्षिण-पूर्व रेलवे प्रशासन ने आवश्यक तकनीकी और परिचालन कार्यों के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव की घोषणा की है। इसका सीधा असर टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे ने बताया कि कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछ को शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट, और कुछ को री-शेड्यूल किया गया है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
कौन सी ट्रेनें रद्द और किनका रूट बदला गया?
रेलवे ने बताया कि 16 नवंबर को 68053/68054 (आद्रा–बराभूम–आसनसोल) मेमू पैसेंजर और 10 नवंबर को 68077/68078 (आद्रा–वाया–आद्रा) मेमू पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा, 68075 (आद्रा–बांदामुंडा) 10, 12, 13 और 15 नवंबर को नहीं चलेगी, जबकि 68076 (बांदामुंडा–आद्रा) 11, 13, 14 और 16 नवंबर को रद्द रहेगी।
इसी तरह 58046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल) ट्रेन भी 11 नवंबर को बंद रहेगी।
कई एक्सप्रेस ट्रेनों को सीमित रूट पर चलाया जाएगा। 18019/18020 (जमालपुर–धनबाद–जमालपुर) एक्सप्रेस 10 और 13 नवंबर को बोकारो स्टील सिटी तक ही चलेगी।
12885/12886 (शालीमार–बांदामुंडा–शालीमार) एक्सप्रेस 10 नवंबर को आद्रा तक सीमित रहेगी।
68056/68060 (टाटानगर–आसनसोल–बराभूम) मेमू 11 नवंबर को आद्रा तक चलेगी और 63594/63593 (आसनसोल–पुरुलिया–आसनसोल) मेमू 16 नवंबर को आद्रा तक ही सीमित रहेगी।
देरी से चलेंगी ये ट्रेनें: जानें कौन सी होगी री-शेड्यूल
ट्रेन 18184 (बक्सर–टाटानगर) एक्सप्रेस 16 नवंबर को 50 मिनट की देरी से बक्सर से रवाना होगी, जबकि 18035 (खड़गपुर–हटिया) एक्सप्रेस उसी दिन तीन घंटे देर से खुलेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सभी बदलाव तकनीकी और परिचालन कार्यों के लिए किए गए हैं और जल्द ही सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।

