Ranchi : झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता के पूरे कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और मुख्यमंत्री से “साहस दिखाने” की अपील की है।
शनिवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए मरांडी ने लिखा कि “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, अनुराग गुप्ता जैसा भ्रष्ट पुलिस महानिदेशक झारखंड बनने के बाद कभी नहीं हुआ।” उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि यह वीडियो किसी विपक्षी नेता का नहीं, बल्कि कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री का है, जो सरकार में शामिल दल के ही व्यक्ति हैं और उन्होंने भी अनुराग गुप्ता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
मरांडी ने कहा कि “यह तो सिर्फ एक नमूना है। जब सत्ताधारी दल के नेता ही किसी अधिकारी को भ्रष्ट बता रहे हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने कितने और कैसे भ्रष्टाचार किए होंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि जिस “अवैध डीजीपी” को मुख्यमंत्री ने “भस्मासुर बनने का आशीर्वाद दिया”, अब वही मुख्यमंत्री को ही “जलाने की तैयारी” में है।
भाजपा नेता ने कहा कि “मुख्यमंत्री जी, आप थोड़ी देर के लिए भले बच गए हों, लेकिन जनता आपकी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। ऐसा लगता है कि आपने ‘सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे’ वाला रास्ता चुना है, मगर जनता सब जानती है।”
मरांडी ने आगे लिखा कि “सदन से लेकर सड़क तक मैंने अवैध डीजीपी के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। अदालत में मामला गया, तब जाकर आप हरकत में आए। जब आपका खुद का अधिकारी आपके खिलाफ चालें चलने लगा, तब आपको स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ।”
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को अपने पद की गरिमा और साख की थोड़ी भी चिंता है, तो उन्हें अनुराग गुप्ता के पूरे कार्यकाल की जांच करानी चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “झारखंड की नौकरशाही में कई ईमानदार अधिकारी हैं, लेकिन यह भी सच है कि कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। खासकर पुलिस सेवा में किसी पर भी अभी तक गंभीर कार्रवाई नहीं हुई।”
मरांडी ने चेतावनी दी कि “अगर आपने अब भी कार्रवाई नहीं की, तो याद रखिए आपके आसपास ऐसे कई लोग मौजूद हैं जो आपको डराकर ब्लैकमेल करते रहेंगे। हेमंत जी, एक बार हिम्मत दिखाइए, और सच्चाई को सामने आने दीजिए।”

