Ranchi News : अग्रवाल सभा महिला समिति द्वारा अग्रसेन भवन, अपर बाजार में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। इस 22वें समर कैंप में बच्चों को विभिन्न रचनात्मक और शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से उनके छिपे हुए हुनर को निखारने का अवसर मिला।
समापन दिवस की शुरुआत ओम के उच्चारण से हुई, जिसके बाद अजय गोस्वामी और उर्मिला पाड़िया ने ‘लकड़ी की काठी’ गीत को एक्शन के साथ प्रस्तुत किया, जिसमें बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। उन्हें दैनिक दिनचर्या और नित्यकर्म की जानकारी भी दी गई।
योग प्रशिक्षक नंददुलाल दत्ता ने योग और एरोबिक्स के माध्यम से बच्चों के तन और मन को सशक्त बनाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया। मनीष कमल ने बच्चों को चित्रकला में वाटरमेलन, लाइटहाउस और जहाज बनाना सिखाया। वहीं सुबोध कुमार ने कोलाज और क्राफ्ट कला की जानकारी देकर बच्चों की कल्पनाशीलता को पंख दिए।
पाजेब नृत्य कला केंद्र के दीपक कुमार सिन्हा ने तीन दिनों तक बच्चों को मॉडर्न डांस सिखाया, जिसे बच्चों ने उत्साह के साथ सीखा। मो. साबिर हुसैन ने छाते पर सुंदर पेंटिंग करवाई, जिसने बच्चों को खूब लुभाया।
दीपक कुमार ने बच्चों को शतरंज के मूलभूत नियम सिखाए और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास का संचार हुआ।
समापन समारोह में सभी प्रशिक्षकों को सम्मानपूर्वक मानदेय प्रदान किया गया तथा प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम में महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल समेत अनेक सदस्याएं और अग्रवाल सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी उपमंत्री निर्मल बुधिया ने दी।

