Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में रविवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई के तहत एक दक्षिण कोरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और इमिग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल के माई स्थान मौजे इलाके में स्थित होटल धर्ममुक्ति में छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान किम यंग डे के रूप में हुई है।
रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक भारत से नेपाल भागने की फिराक में है। इसी आधार पर होटल में छापेमारी की गई, जहां वह रुका हुआ था। पूछताछ में सामने आया कि किम भारत में एम्प्लॉयमेंट वीजा पर आया था, जिसकी वैधता 19 जनवरी 2018 तक थी। उसके बाद वीजा को 2019 और फिर जनवरी 2021 तक बढ़ाया गया, लेकिन इसके बाद से वह बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहा था।
किम यंग डे से जब वीजा विस्तार से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वह उन्हें प्रस्तुत नहीं कर सका। इससे साफ हो गया कि वह अवैध रूप से भारत में रह रहा है और नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस पूछताछ में किम ने बताया कि वह पहले तमिलनाडु के मंचीपुरम स्थित एक कंपनी ‘के एंड के कॉन्टेक्ट इंजीनियरिंग’ में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मणिपुर की एक युवती जेरोशा से फेसबुक के माध्यम से हुई। दोनों 2019 से लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं। 27 फरवरी 2023 को उनकी एक बेटी का जन्म भी हुआ, जिसका नाम किम सारंग सेविभिषा रखा गया है। हालांकि, उन्होंने अब तक कानूनी रूप से विवाह नहीं किया है।
फिलहाल पुलिस ने किम यंग डे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और विदेश मंत्रालय तथा वीजा विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। इस गिरफ्तारी के बाद भारत-नेपाल सीमा पर विदेशी नागरिकों की गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

