Ranchi News : राज्यव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत रांची जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की।
इस बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राज्य से प्राप्त तिथिवार कार्यक्रम के अनुसार नशा मुक्ति से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाए और उसकी रिपोर्ट समय पर पोर्टल पर अपलोड की जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह समाज को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से अवगत कराए और लोगों को जागरूक करते हुए नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करे।
ज्ञात हो कि 10 जून से 26 जून 2025 तक जिले में नशा मुक्ति को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में समाहरणालय परिसर में आज हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त सहित कई जिलास्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह अभियान समाज में नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

