Ranchi News : राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना एसबीआई डोरंडा ब्रांच के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार मिक्सचर मशीन गाड़ी ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी सवार व्यक्ति सामान्य गति से अपनी दिशा में जा रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार मिक्सचर मशीन ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी कुछ मीटर तक घसीटती चली गई और व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
घायल को तुरंत भेजा गया अस्पताल
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी और घायल व्यक्ति को राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज के लिए भर्ती कर लिया है। व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रैफिक व्यवस्था रही बाधित
घटना के बाद डोरंडा एसबीआई ब्रांच के पास कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया और मिक्सचर मशीन को जब्त कर थाना ले जाया गया। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लोगों में बढ़ता आक्रोश
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की आवाजाही पर दिन के समय रोक लगाई जाए, विशेषकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में। उन्होंने कहा कि मिक्सचर मशीन और ट्रकों की तेज रफ्तार से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

