Chaibasa News: झारखंड के सारंडा वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। 6 नवंबर की रात जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापू बुरू इलाके में पुलिस बल की नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद जब क्षेत्र की सघन तलाशी ली गई, तो सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की।
नक्सली ठिकानों से बरामद हथियार और सामग्री
पुलिस ने बताया कि बरामद वस्तुओं में दो एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, 37 जीवित ए.के.-47 कारतूस, 78 एसएलआर कारतूस, 130 .303 कारतूस, 16.68 किलो जिलेटिन पैकेट, 13 तैयार जिलेटिन आईईडी, इलेक्ट्रिक व नॉन-इलेक्ट्रिक डिटोनेटर, पांच रेडियो सेट, दो लैपटॉप (एएसयूएस और लेनोवो), 11 एफएम रेडियो, दो इंटरसेप्टर, 24 सिरिंज और 20 प्लास्टिक पाइप शामिल हैं।
अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के ठिकानों से मिले इन हथियारों से साफ है कि वे बड़े पैमाने पर धमाका करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस की तत्परता और सीआरपीएफ की सटीक कार्रवाई से नक्सलियों की यह योजना नाकाम रही।
सर्च ऑपरेशन जारी, नक्सलियों पर सख्त नजर
झारखंड पुलिस ने कहा है कि सारंडा क्षेत्र में लगातार तलाशी अभियान जारी है और जब तक नक्सलियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, यह ऑपरेशन जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में ड्रोन निगरानी, फॉरेस्ट ट्रैकिंग और बम डिस्पोज़ल टीम की मदद ली जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके। राज्य सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह कार्रवाई नक्सलियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार साबित होगी।

