Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। गुरुवार रात करीब 11 बजे, बगराईसाई के पास सड़क पार कर रहे बड़ा राम मुर्मू उर्फ तुनू (40) को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा घायल, सुबह हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद घायल व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा रहा। अंधेरे और सुनसान इलाके की वजह से कोई मदद को नहीं पहुंच सका। बताया जाता है कि घायल व्यक्ति पूरी रात दर्द से तड़पता रहा, लेकिन समय पर इलाज न मिलने से उसने वहीं दम तोड़ दिया। सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत राजनगर थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी चंचल कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और 108 एंबुलेंस से घायल को अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
मृतक गमदेसाई गांव का निवासी था और सोहराय पर्व मनाने डांडू गांव ससुराल गया था। वह देर रात अकेले पैदल घर लौट रहा था।
परिजनों का कहना है कि हादसे में उसका पैर बुरी तरह कुचल गया था, और ठंड व दर्द के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पत्नी पानो मुर्मू और बच्चे मौके पर पहुंचे — रोते-बिलखते परिवार का दृश्य देख ग्रामीण भी गमगीन हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी और सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

