Ranchi News : कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में सुखदेवनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधियों संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा और आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में एक लग्जरी कार और करीब 15 लाख रुपये मूल्य की विदेशी स्पोर्ट्स बाइक जब्त की गई है।
डीएसपी प्रकाश सोय ने जानकारी दी कि यह छापेमारी हाल ही में गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों से पूछताछ के आधार पर की गई है। पुलिस को दोनों के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है, जिनकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही रांची पुलिस ने इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बिट्टू सिंह के मोबाइल फोन से एक वीडियो और फोटो बरामद हुआ है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन की बातें सामने आई हैं।
बिट्टू सिंह की एक तस्वीर में उसे बड़ी मात्रा में नकदी के साथ देखा गया है, जिससे संदेह गहरा गया है कि उसके संपर्क बड़े आपराधिक या अवैध नेटवर्क से हो सकते हैं। पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने यह धनराशि दी थी या किसी प्रकार का लेन-देन किया था। एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।