Ranchi News : राजधानी रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को 14 जून 2025 की सुबह सूचना मिली कि बायो-डायवर्सिटी पार्क रोड के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ देखे गए हैं और वे किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
इस सूचना की पुष्टि और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रांची के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रथम अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल में ओपी प्रभारी भवेश कुमार, नीतिश कुमार, सुकरा उरांव तथा खरसीदाग ओपी सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
छापामारी टीम जैसे ही घटनास्थल पहुंची, वहां मौजूद तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और उनमें से एक को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य जंगल की ओर भाग निकले। पकड़ा गया युवक नाबालिग निकला, जिसे पुलिस ने विधि विवादित किशोर के रूप में चिन्हित किया।
किशोर की तलाशी में उसके पास से एक लोडेड दो नाली देशी कट्टा और Apple iPhone-11 बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि उसके साथ भागे हुए दो अन्य व्यक्ति नीतिश तिवारी (पता – चांदनी चौक, हटिया, थाना-जगरनाथपुर) और प्रफुल्ल कच्छप (पिता – बोधन कच्छप, ग्राम – सहेरा, थाना – खरसीदाग ओपी) थे। उसने यह भी खुलासा किया कि दोनों ने ही उसे हथियार छुपाकर रखने के लिए दिए थे और हथियार के बल पर धमकी देकर पैसे वसूलने की योजना बनाई थी।
इसके आधार पर पुलिस ने दोनों के घरों पर छापेमारी की। प्रफुल्ल कच्छप के घर से 315 बोर की एक जिन्दा गोली और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया, जबकि नीतिश तिवारी फरार मिला। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
प्रफुल्ल कच्छप का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पहले से चुटिया थाना कांड संख्या-145/23 (धारा 341/323/325/307/34 भा.द.वि.) और खरसीदाग थाना कांड संख्या-124/21 (धारा 302/34 भा.द.वि. व 27 आर्म्स एक्ट) में नामजद अभियुक्त है।
पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं – 25(1-B)A/26/35 Arms Act के तहत नामकुम (खरसीदाग ओपी) थाना कांड संख्या-185/25 दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस पूरे ऑपरेशन से साफ है कि पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

