Ranchi News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचेंगी। इस दौरे के दौरान वे बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और एम्स, देवघर के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। गुरुवार को झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें दौरे की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने और दौरे को पूरी तरह से स्मरणीय बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने विशेष रूप से विद्युत आपूर्ति, सड़क और सफाई व्यवस्था, एयरपोर्ट से लेकर मंदिर और एम्स तक के रास्ते पर लैम्प पोस्ट, गैबियन व सड़क स्वच्छता की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर बल दिया। साथ ही यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी जिम्मेदारियों की स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए।
राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए चार आईपीएस अधिकारियों की निगरानी में विशेष बल तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही आईबी और स्पेशल ब्रांच की टीमें भी सक्रिय रहेंगी।
नोडल पदाधिकारी के रूप में वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को नियुक्त किया गया है, जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
समीक्षा बैठक में मंच व्यवस्था, रेड कार्पेट स्वागत, फोटोग्राफरों के लिए ओपन जीप, सुरक्षा, कारकेड, बुलेटप्रूफ व्यवस्था, बुके, ध्वनि यंत्र और राष्ट्रीय गान समेत हर पहलू पर चर्चा की गई। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकीय सुविधा, पेयजल, शौचालय और अग्निशमन व्यवस्था को भी प्राथमिकता दी गई है।