Ranchi News : रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथयात्रा का आयोजन 27 जून को भव्य रूप में किया जाएगा। रथयात्रा के सफल संचालन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने 26 जून को सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और रथयात्रा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो।
उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन में बाधा न हो, इसके लिए यात्रा मार्ग को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। उन्होंने VVIP व्यवस्था को भी सशक्त और व्यवस्थित बनाए रखने का निर्देश दिया।
बैठक में बिजली आपूर्ति, पेयजल, चलंत शौचालय, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, वॉच टावर और सीसीटीवी निगरानी जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने साफ किया कि दुकानदार केवल निर्धारित स्थानों पर ही दुकान लगाएं ताकि भीड़ प्रबंधन आसान हो।
साफ-सफाई पर विशेष बल देते हुए उपायुक्त ने मेला परिसर और रथ यात्रा मार्ग पर मोरम/स्टोन डस्ट की बिछावट, बायो टॉयलेट्स की व्यवस्था और नियमित सफाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आम श्रद्धालुओं से भी स्वच्छता में सहयोग की अपील की।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत जगन्नाथ मंदिर से लेकर मौसीबाड़ी तक दंडाधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहें और जिम्मेदारी निभाएं। साथ ही, असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की भी बात कही गई।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाते हुए उपायुक्त श्री भजंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें। उन्होंने कपड़े की थैली लाने, दोना-पत्तल जैसे पर्यावरण-अनुकूल वस्तुओं का प्रयोग करने और पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने की भी अपील की।
बैठक के अंत में 10 जुलाई को प्रस्तावित ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।