New Delhi : लोक सेवा समिति की राष्ट्रीय बैठक सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता अतीकुर रहमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाना और “ऑल इंडिया वुमन एम्पावरमेंट सेल्स” का गठन करना था। बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आए समिति सदस्यों, महिला प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कई नए सदस्यों को लोक सेवा समिति से जुड़ने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एम.ए. मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर, डॉक्टर हुमा मेराज खान, मोनिका हंसदा, समीना नसरीन, श्रेजाल कुशवाहा, एडवोकेट एम. ज़ेड. मसीह, सविता शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
बैठक में महिला सशक्तिकरण, युवाओं में बढ़ते नशे और हिंसा जैसे सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही समिति ने महिला सशक्तिकरण सेल की राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर की इकाइयों के गठन का निर्णय लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने कहा कि देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस और व्यवहारिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने जोर दिया कि महिलाओं की प्रगति में पुरुषों की साझेदारी जरूरी है। वरिष्ठ अधिवक्ता अतीकुर रहमान ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार जताया।

