Ranchi News : रांची में भारी बारिश के बावजूद मुहर्रम के पहलाम का जुलूस पूरे अकीदत, जोश और अनुशासन के साथ निकाला गया। यह जुलूस धवताल अखाड़ा व इमामबख्श अखाड़ा के तत्वावधान में निकाला गया, जिसमें दोनों प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी व मोहम्मद महजूद खलीफा की निगरानी रही। सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के संरक्षण में आयोजित इस जुलूस में अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मोहम्मद इसलाम, उपाध्यक्ष आफ़ताब आलम समेत कई गणमान्य शामिल रहे।
जुलूस के दौरान बारिश भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर सकी। सभी ने धार्मिक परंपरा के अनुरूप एकता और शांति का संदेश दिया। अखाड़ा के खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र के माध्यम से आकर्षक करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया।
जगह-जगह शिविर लगाकर जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। मिलन चौक पर प्रमुख खलीफाओं के मिलन के बाद जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए अपर बाजार स्थित धवताल इमामबाड़ा की ओर बढ़ा। यहां श्री महावीर मंडल रांची की ओर से अध्यक्ष जयसिंह यादव ने सभी को पगड़ी, माला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
जुलूस मेन रोड होते हुए हंडा मस्जिद मार्ग से गुजरा। इमामबख्श अखाड़ा का समापन कर्बला चौक पर स्थित कर्बला में तथा धवताल अखाड़ा का समापन कांके रोड स्थित अली मैदान के धवताल कर्बला में नेयाज और फातेहा के बाद हुआ।
पूरे आयोजन में जावेद गद्दी, अकीलुर्रहमान, मोहम्मद इसलाम, आफताब आलम, साहेब अली, मासूम गद्दी, फनी गद्दी, बब्लू भाई, अय्यूब राजा खान समेत कई खलीफाओं और पदाधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही।