Ranchi News : झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश द्वारा कांटा टोली क्षेत्र में हर साल की तरह इस बार भी मुहर्रम जुलूस का भव्य आयोजन किया गया। लगातार तेज बारिश के बावजूद खलीफाओं और खिलाड़ियों ने अनुशासन के साथ पारंपरिक खेल का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस आयोजन के दौरान युनियन बैंक के सामने स्वागत शिविर लगाया गया, जहां हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर रांची के पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार, अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित कई प्रशासनिक और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर मंच की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों का स्वागत पगड़ी बांधकर व तलवार भेंट कर किया गया।
मंच संचालन कर रहे मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद और आयोजन समिति के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि झारखंड गठन के पहले यह मंच उर्दू लाइब्रेरी के पास लगता था, लेकिन आबादी और जुलूस के विस्तार को देखते हुए अब युनियन बैंक के पास मंच लगाया जाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने जुलूस में शामिल खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि “इतनी तेज बारिश में भी जिस तरह से खेल और करतब दिखाए गए, वह सराहनीय और अनुशासन का प्रतीक है। जमीयतुल कुरैश की यह परंपरा अनुकरणीय है।”
इस अवसर पर बारिक, बबलू कुरैशी, गुलाम गौस, परवेज कुरैशी, लड्डन, तजमुल राजू, इरफान कुरैशी, कमरान, साजिद, मुस्तफा, मोकिम समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं, खलीफाओं और खिलाड़ियों की उपस्थिति रही। सभी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।