Ranchi News : वर्ष 2025 के मोहर्रम जुलूस को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, रांची द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को मधुबन मार्केट, मेन रोड स्थित प्रधान कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। यह बैठक कमेटी के सरपरस्त मो. सईद की सरपरस्ती में और अध्यक्ष जावेद गद्दी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर के सभी प्रमुख अखाड़ों के खलीफा एवं सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मोहर्रम का जुलूस वर्ष 2025 में पूरे अकीदत, एहतराम और जोशो-खरोश के साथ निकाला जाएगा। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जुलूस में शामिल होने वाले सभी अखाड़े व प्रतिभागी सेंट्रल मोहर्रम कमेटी द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। यह जुलूस आपसी सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश करेगा और इसे ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान का पूर्ण समर्थन किया गया। कमेटी ने सभी अखाड़ों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर नशेड़ियों पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी हालत में उन्हें मोहर्रम के जुलूस में शामिल न होने दें।
कमेटी ने यह भी निर्णय लिया कि जैसे ही मुहर्रम का चांद नजर आएगा, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी द्वारा सभी अखाड़ों और खलीफाओं को दिशा-निर्देशों सहित विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से धवताल अखाड़ा के खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी, इमाम बख़्श अखाड़ा के खलीफा मोहम्मद महजूद, अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मोहम्मद इसलाम, उपाध्यक्ष मो. आफताब, सचिव मो. तौहीद, अब्दुल कादिर रब्बानी और अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी व खलीफा जैसे रोशन गद्दी, मोहम्मद महबूब, शोएब खान, मासूम गद्दी, मो. करीम, गुलजार सैफी, मंसूर चिश्ती, मेराज अशर्फी और मो. अब्दुल्लाह शामिल हुए।
बैठक का संचालन महासचिव अकीलुर्रहमान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता मोहम्मद इसलाम द्वारा दिया गया।