अपनी भाषा चुनेें :
World News: चीन अपनी अजीबोगरीब और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए हमेशा चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार उसने जो किया है, उसने स्मोकर्स यानी धूम्रपान करने वालों की नींद उड़ा दी है। चीन के शेनझेन शहर के कुछ प्रमुख शॉपिंग मॉल्स ने सार्वजनिक शौचालयों में धूम्रपान रोकने के लिए एक ऐसा ‘स्मार्ट’ तरीका निकाला है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। अब अगर किसी ने टॉयलेट के अंदर छिपकर सिगरेट सुलझाने की कोशिश की, तो उसकी गोपनीयता पल भर में खत्म हो जाएगी।
धुआं उठते ही ‘साफ’ हो जाएगा दरवाजा
रिपोर्ट के मुताबिक, शेन्जेन के शुइबेई इंटरनेशनल सेंटर और शुइबेई जिन्ज़ुओ बिल्डिंग के पुरुषों के शौचालयों में विशेष ‘ट्रांसपैरेंट ग्लास’ वाले दरवाजे लगाए गए हैं। सामान्य स्थिति में ये शीशे धुंधले (Opaque) रहते हैं, जिससे अंदर बैठा व्यक्ति बाहर से दिखाई नहीं देता। लेकिन, जैसे ही कोई व्यक्ति अंदर धूम्रपान शुरू करता है और टॉयलेट के केबिन में धुआं फैलता है, वहां लगे सेंसर सक्रिय हो जाते हैं। धुआं महसूस होते ही दरवाजे की बिजली बंद हो जाती है और वह पलक झपकते ही पूरी तरह पारदर्शी (Transparent) हो जाता है। यानी, अंदर बैठा व्यक्ति सीधे बाहर खड़े लोगों की नजरों में आ जाएगा।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
16 दिसंबर को जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई, यह तेजी से वायरल होने लगी। जहां एक तरफ लोग इसे प्राइवेसी का उल्लंघन मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक बड़ा वर्ग इस कदम की सराहना कर रहा है। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग रोकने का यह सबसे कारगर तरीका है। शॉपिंग सेंटर प्रबंधन ने दरवाजों पर नोटिस चस्पा कर लोगों को इस तकनीक के बारे में पहले ही आगाह कर दिया है, ताकि कोई अनजाने में इस ‘शर्मिंदगी’ का शिकार न हो।
स्मार्ट तकनीक का कमाल
यह सिस्टम सेंसर और स्मार्ट ग्लास के कॉम्बिनेशन पर काम करता है। जैसे ही सेंसर धुएं को डिटेक्ट करते हैं, वे ग्लास की बिजली सप्लाई काट देते हैं, जिससे प्राइवेसी मोड हट जाता है। प्रशासन का मानना है कि इस डर से लोग अब टॉयलेट के अंदर स्मोकिंग करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे। चीन का यह ‘स्मार्ट टॉयलेट’ मॉडल अब दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

