अपनी भाषा चुनेें :
Interesting News: चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में पड़ोसी देश चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई दंग है। यहां के डॉक्टरों ने एक असंभव सी लगने वाली सर्जरी को मुमकिन कर दिखाया है। एक महिला का कान, जो कार्यस्थल पर हुए हादसे में पूरी तरह अलग हो गया था, उसे बचाने के लिए डॉक्टरों ने उसे अस्थायी रूप से महिला के पैर (Leg) पर लगा दिया और बाद में उसे सफलतापूर्वक वापस सिर पर जोड़ दिया।
भयानक हादसे में उखड़ गया था कान और सिर की त्वचा
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला एक फैक्ट्री में काम कर रही थी, तभी भारी मशीनरी की चपेट में आने से उसके सिर की त्वचा, गर्दन और चेहरे का एक हिस्सा कई टुकड़ों में बंट गया। इस दौरान उसका एक कान भी शरीर से पूरी तरह अलग हो गया। महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने पहले पारंपरिक तरीके से सिर की त्वचा और कान जोड़ने की कोशिश की, लेकिन खोपड़ी की रक्त वाहिकाएं इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थीं कि कान को वहां टिक पाना मुश्किल था।
कान बचाने के लिए पैर बना ‘अस्थायी घर’
डॉक्टरों के सामने चुनौती यह थी कि अगर कान को तुरंत शरीर के किसी हिस्से से रक्त प्रवाह न मिले, तो वह मर जाएगा। ऐसे में डॉक्टरों ने एक अनोखा फैसला लिया। उन्होंने महिला के पैर पर कान को ग्राफ्ट (Graft) कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, पैर की नसें और धमनियां कान के लिए उपयुक्त थीं। यह सर्जरी लगभग 10 घंटे चली, जिसमें 0.2 मिलीमीटर जैसी महीन नसों को जोड़ा गया।
500 बार निकालनी पड़ी गंदगी और पेट से बनी खोपड़ी
सर्जरी के पांच दिन बाद कान का रंग नीला-काला पड़ने लगा, जिससे डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई। इसे बचाने के लिए डॉक्टरों ने पांच दिनों के भीतर करीब 500 बार ‘ब्लडलेटिंग’ (खराब खून निकालना) की। इसी बीच, महिला की खोपड़ी को पेट की त्वचा के जरिए ग्राफ्ट कर ठीक किया गया। जब खोपड़ी पूरी तरह तैयार हो गई, तो पैर से कान निकालकर वापस सिर पर सही जगह लगा दिया गया। यह ऑपरेशन न केवल चीन बल्कि पूरी दुनिया के मेडिकल इतिहास में एक मिसाल बन गया है।
इस खबर को भी पढ़ें : 2 मिनट में टूटी हड्डी जोड़ेगा चीन का बोन ग्लू, जानिए कमाल की खोज

