Ranchi : अशोक नगर, में आज “साइबा अमृततुल्य” चाय दुकान का विधिवत उद्घाटन हुआ, इसका उद्घाटन कांके विधायक सुरेश बैठा ने फीता काटकर किया। इस दौरान श्री बैठा ने दुकानदार को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा की अमृतुल्य चाय देश भर में अपनी गुणवत्ता और मिठास के लिए जाना जाता है।
अब अशोक नगर और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगो को भी इसकी गुणवता और मिठास का लाभ मिलेगा। श्री बैठा ने यह भी कहा की सरकार युवाओं और बेरोजगारो के साथ है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बेरोजगरो को उनकी योग्यताओ के अनुसार न्युक्तियां दी जा रही है। कुछ युवा स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन रहे है।
अमृत तुल्य चाय का यह दुकान स्वरोजगार के ही क्षेत्र में उठाया गया एक सरहानीय कदम है। सरकार ऐसे युवाओं के साथ है और उनके उज्ववल भविष्य की कामना करता है। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि मुस्ताक आलम ने किया।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राजेश सिन्हा सन्नी,एवं कुलदीप कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए, जिससे माहौल उत्सवमय बना रहा।