Ranchi News : झारखंड में शराब घोटाले को लेकर सियासत फिर गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य की सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से बयान जारी कर कहा कि झारखंड में हुआ शराब घोटाला दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले से कहीं बड़ा है।
मरांडी ने पहले भी कई मौकों पर इस घोटाले की ओर इशारा किया था, लेकिन इस बार उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि झारखंड में 100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि एसीबी की रिपोर्ट ने उनके आरोपों को सच साबित कर दिया है।
उन्होंने इस घोटाले में केवल विभागीय अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसियों की भूमिका को जिम्मेदार मानने से इनकार किया। मरांडी के अनुसार, इतनी बड़ी वित्तीय गड़बड़ी बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं है। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भूमिका को संदेह के घेरे में बताया और मांग करते हुए कहा मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।
मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि शराब कारोबार का जिम्मा छत्तीसगढ़ की कुछ खास कंपनियों को दिया गया और इसके माध्यम से हेमंत सोरेन को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने पूछा कि आखिर किन माध्यमों से मुख्यमंत्री को इस घोटाले से फायदा हुआ? उन्होंने ACB से मांग की है कि मुख्यमंत्री को समन कर इस संबंध में उनका पक्ष लिया जाए और जांच किसी राजनीतिक हस्तक्षेप बिना पूरी तरह से निष्पक्ष की जाए।
मरांडी ने साफ तौर पर कहा कि यह घोटाला राज्य की जनता के साथ विश्वासघात है और इसमें शामिल सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने झारखंड सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इसे भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाला बताया है। इस पूरे प्रकरण ने झारखंड की राजनीति में हलचल मचा दी है और आने वाले समय में इस मुद्दे पर और तेज सियासी घमासान देखने को मिल सकता है।