New Delhi/Ranchi : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने शुक्रवार को देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से उनके आधिकारिक आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच आपसी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई।
सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान राज्य और केंद्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई। राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को झारखंड की वर्तमान स्थिति और विकास कार्यों से अवगत कराया। वहीं, उपराष्ट्रपति ने राज्य के समग्र विकास में केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मुलाकात को सौहार्द और सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

