Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर डॉ हांसदा ने मुख्यमंत्री को जैक द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं से संबंधित तैयारियों और संभावित परिणामों की जानकारी दी।
उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ी मुख्य बातें भी साझा कीं। मुख्यमंत्री ने जैक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता को बनाए रखने की दिशा में राज्य सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now