Ranchi News : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में JBVNL (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) और JRDCL (झारखंड रूरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के अधिकारियों साथ एक अहम बैठक की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा और संबंधित विभागों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना था। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित के कार्यों में देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्होंने JBVNL और JRDCL के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परस्पर तालमेल के साथ काम करें ताकि सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति और अन्य आधारभूत संरचनात्मक परियोजनाएं समय पर पूरी की जा सकें। साथ ही, उन्होंने सभी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही।
उपायुक्त ने कहा सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर मूलभूत सुविधा देना है और इसमें लापरवाही या समन्वय की कमी से विकास कार्य बाधित नहीं होने चाहिए। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।