Ranchi News : रांची जिला में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (रांची पूर्वी एवं पश्चिमी), जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, जिला व प्रखंड समन्वयक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
जल जीवन मिशन की प्रगति पर चर्चा
उपायुक्त ने जल जीवन मिशन की कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की और निर्देश दिया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की मासिक बैठक अनिवार्य रूप से की जाए, जिसमें योजनाओं के संचालन और रख-रखाव पर विस्तार से चर्चा हो। सभी कनीय अभियंता और वॉश कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिया गया कि योजनाओं की गुणवत्ता और संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
पेयजल से जुड़ी शिकायतों का त्वरित समाधान
उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि अबुआ ऐप, मुखिया, झारजल, कॉल सेंटर या किसी भी माध्यम से पेयजल की शिकायतें प्राप्त होने पर प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए। लोगों को समय पर जलापूर्ति हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
शौचालय निर्माण के लिए विशेष अभियान
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2025 में रांची जिले का लक्ष्य 36,986 नए शौचालयों का निर्माण है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुखिया, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, ग्राम संगठन के सदस्य या पारा शिक्षक, यदि इनके पास शौचालय नहीं है तो इन्हें स्वयं से निर्माण के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही, शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है।
ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर भी विशेष निर्देश
ठोस कचरा प्रबंधन के अंतर्गत सेग्रीगेशन शेड के लिए पुराने अनुपयोगी भवनों की अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विभागीय दिशानिर्देशों के अनुरूप ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का कार्य पूरा किया जाए। उपायुक्त ने कहा रांची जिला में सभी जल एवं स्वच्छता परियोजनाएं जनहित में पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरी की जानी चाहिए।