Ranchi News: झारखंड के कई जिलों में 24 और 25 सितंबर को भारी बारिश होने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
बंगाल की खाड़ी में दबाव क्षेत्र
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा होने का अनुमान है।
झारखंड के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
विशेष रूप से पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां के साथ इन जिलों से जुड़े मध्यवर्ती हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में धनबाद जिले के पुटकी में सबसे अधिक 80.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि राजधानी रांची में 30 मिलीमीटर दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो पाकुड़ में अधिकतम 36.6 डिग्री और लातेहार में न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
रांची में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री, जमशेदपुर में 33.2, डाल्टनगंज 34, बोकारो 34.1, चाईबासा 34.2, खूंटी 33.2, लोहरदगा 29.1, गढ़वा 33.1, सरायकेला 32.9, गोड्डा 34.6, लातेहार 27.6 और पाकुड़ 36.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
तेज हवा और आकाशीय बिजली के आसार
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे येलो अलर्ट को गंभीरता से लें। विशेष रूप से ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग पानी जमा होने वाले इलाकों में सतर्क रहें। तेज बारिश, आकाशीय बिजली और हवा के चलते किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें।
मौसम विभाग ने कहा है कि यह हालात अगले दो दिनों तक जारी रह सकते हैं, इसलिए सभी जिलों में संबंधित प्रशासनिक इकाइयां आपात स्थिति के लिए तैयार रहें।

