Ranchi News : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज रांची स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय, हरमू रोड में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रांची जिला अध्यक्ष राजकिशोर महतो ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 22 जून 2025 को पार्टी के स्थापना दिवस को “बलिदान दिवस” के रूप में मनाने की तैयारियों को लेकर चर्चा करना था।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बलिदान दिवस का आयोजन रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में बड़े धूमधाम से किया जाएगा। इस अवसर को ऐतिहासिक और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनाने हेतु छात्र आजसू की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
राजकिशोर महतो ने कहा बलिदान दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे संघर्षों और आदर्शों की याद दिलाने वाला दिन है। उन्होंने कहा छात्र संगठन की भूमिका इस दिन को स्मरणीय और प्रभावशाली बनाने में बेहद महत्वपूर्ण होगी। युवा वर्ग को आंदोलन और बलिदान की भावना से जोड़ने के लिए छात्र आजसू पूरी ताकत से इस आयोजन में जुटेगा।
बैठक में आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो सहित कई वरिष्ठ छात्र नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। उपस्थित नेताओं में रोशन नायक, राजेश सिंह, रवि रोशन, प्रशांत महतो, नितेश, शिवम, अभिषेक, अंगद बिट्टू, प्रियांशु, पीयूष, चेतन प्रकाश और अजीत कुमार प्रमुख रहे। सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की प्रतिबद्धता जताई और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का आह्वान किया।

