Jamshedpur News: गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट स्थित संजय सद्भावना मार्केट में गुरुवार रात हुई चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मार्केट के अध्यक्ष और भाजपा नेता अप्पा राव के कार्यालय का ताला तोड़कर 20 से 30 हजार रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए गए।
सुबह टूटा ताला देख लोगों ने दी सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात अप्पा राव कार्यालय बंद कर घर चले गए थे। नकद राशि कार्यालय की टेबल की दराज में रखी थी। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अप्पा राव को दी।जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कार्यालय का सामान बिखरा पड़ा था और कई कागजात गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं
अप्पा राव ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने कहा कि “मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।” स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कार्यालय थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद चोरों ने बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दिया। कार्यालय में CCTV कैमरे नहीं लगे होने के कारण पुलिस को शुरुआती जांच में कठिनाई हो रही है। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों का सुराग लगाया जा सके।

