Ghatsila News: पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अब राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। इस बार मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने। पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन को आधिकारिक समर्थन देने की घोषणा की है। यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के निर्देश पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने की।
काशिफ़ रज़ा ने कहा कि पार्टी का यह निर्णय जनहित, सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को मज़बूत करने के लिए लिया गया है। उन्होंने राज्यभर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे एकजुट होकर झामुमो उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाएं।
“जनहित और सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम” – झामुमो प्रत्याशी
समर्थन की घोषणा के बाद झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने फेसबुक पेज पर आज़ाद समाज पार्टी का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “मैं आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के समर्थन के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। यह सहयोग झारखंड की प्रगति, समानता और अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम है। हम सब मिलकर राज्य की आवाज़ को और मजबूत करेंगे।”
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इस फैसले से घाटशिला उपचुनाव के समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं। यह गठजोड़ झामुमो के लिए रणनीतिक रूप से बड़ा सहारा साबित हो सकता है, खासकर उन मतदाताओं के बीच जो सामाजिक न्याय और बहुजन एकता के मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं।
वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे मौजूद
समर्थन की घोषणा के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इनमें परवेज़ खालिद, मोहम्मद एजाज़ अहमद, शमीम अकरम, मोहम्मद वसीम अहमद, आफताब अली, मोहम्मद इस्माइल, शाहिद शकील, भीम भाई, और मोहम्मद अनस (मीडिया प्रभारी, कपाली नगर) शामिल थे।
इन नेताओं ने भी झामुमो उम्मीदवार के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की।
राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि यह गठजोड़ घाटशिला सीट पर विपक्षी दलों के लिए नई चुनौती बन सकता है।

