Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 की तैयारी को लेकर चुनावी मशीनरी को पूरी तरह एक्टिव मोड में ला दिया है। शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देशन में EVM डिस्पैच और रिसिविंग टीमों के साथ-साथ कंट्रोल रूम कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण सत्र में मतदान दिवस पर EVM की सुरक्षित पैकिंग, डिस्पैच प्रक्रिया, लॉजिस्टिक प्रबंधन, और रिटर्निंग ऑफिसर तक मशीन हस्तांतरण की पूरी कार्यप्रणाली बताई गई। निर्वाचन पदाधिकारी ने साफ कहा कि निर्वाचन कार्य के हर चरण में समयबद्धता और सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने चेताया कि किसी भी तरह की लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
कर्मचारियों को दी गई EVM हैंडलिंग और रिपोर्टिंग की बारीक ट्रेनिंग
प्रशिक्षण में डिस्पैच टीम को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक पोलिंग पार्टी को संबंधित मतदान केंद्र के अनुसार EVM मशीनें सही सीरियल नंबर, लेबल और सील के साथ सौंपें। साथ ही मशीन सौंपने के बाद फॉर्म पर पोलिंग पार्टी से हस्ताक्षर लेना, तकनीकी समस्या आने पर तकनीकी दल को तत्काल सूचना देना और सभी मशीनों को समय पर रवाना करना अनिवार्य बताया गया।
इसी तरह रिसिविंग टीम को मतदान के बाद सील और टैग की जांच, रजिस्टर में मशीनों का विवरण दर्ज करना, तथा कंट्रोल यूनिट को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी दी गई। अधिकारियों ने यह भी कहा कि वीवीपैट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट को अलग-अलग व्यवस्थित रखा जाए ताकि गिनती के समय कोई भ्रम न हो। किसी क्षति या गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारी को सूचित करने के निर्देश भी दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि “टीम भावना, अनुशासन और सटीक समन्वय” ही निष्पक्ष और सफल मतदान की कुंजी है। प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने का संकल्प दोहराया।

