Ranchi News : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले के वरीय अधिकारियों के साथ मिलकर प्रशासनिक कार्यों, विकास योजनाओं और आगामी आयोजनों की समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया, एडीएम (कानून व्यवस्था), एसडीओ सदर और अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि रांची जिले में कम समय में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम और विकासात्मक गतिविधियाँ प्रस्तावित हैं, जिन्हें समयबद्ध और प्रभावी ढंग से संपन्न करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 26 जून को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने इस आयोजन में युवाओं, छात्रों और स्वयंसेवकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और सुरक्षा उपायों पर जोर दिया।
3 जुलाई को प्रस्तावित रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर भी चर्चा हुई। DC भजंत्री ने सभी व्यवस्थाओं जैसे यातायात नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंध और अतिथियों के स्वागत-सत्कार को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा।
जगन्नाथ रथ यात्रा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए भी उपायुक्त ने रूट मैनेजमेंट, भीड़ नियंत्रण, स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाओं की सख्त निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक (10 जुलाई) की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
सावन मेला, भारी बारिश से हुए नुकसान, अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना जैसी सामाजिक योजनाओं पर भी चर्चा हुई। DC ने निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों को शीघ्र लाभ पहुँचाया जाए और बारिश से हुई क्षति का तुरंत सर्वे कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाए।
100 उद्यमी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया और प्रशिक्षण का खाका तय करने को कहा गया, जिससे स्थानीय युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके।
नेताजी सुभाष पार्क और समाहरणालय परिसर के अतिक्रमण हटाने, राशन वितरण की निगरानी, और समाहरणालय की सुरक्षा को मजबूत करने हेतु CCTV कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से समन्वित, पारदर्शी और जिम्मेदारीपूर्ण कार्यप्रणाली अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है रांची को विकास, सुशासन और सामाजिक समरसता का आदर्श जिला बनाना।