Ranchi News : सेकेंड स्ट्रीट निवासी अप्पू उर्फ इरशाद की बेरहमी से की गई पिटाई के मामले में फरार चल रहे पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। यह मामला बीते दिनों काफी चर्चा में रहा, जिसमें पीड़ित की गंभीर हालत के बाद आरोपी असलम फरार हो गया था।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने जानकारी दी कि पुलिस अब जल्द ही मोहम्मद असलम को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। रिमांड के दौरान पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि इस हमले के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे और इसका असल कारण क्या था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद से आरोपी लगातार जगह बदलकर खुद को छिपाता रहा, लेकिन आखिरकार उस पर दबाव बढ़ने के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर करना ही बेहतर समझा।
अब पुलिस की नजर इस बात पर है कि पूछताछ के दौरान और क्या तथ्य सामने आते हैं। मामले को लेकर हिंदपीढ़ी इलाके में स्थानीय लोगों में काफी रोष भी देखा गया था।