Ranchi News : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने गहरा दुख जताया है। संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि वे सरल, सहज और सौम्य विचारों के धनी थे। अल्प समय में ही उन्होंने शिक्षा सुधार और शिक्षक हितों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे न केवल एक संवेदनशील नेता थे बल्कि शिक्षकों के सच्चे अभिभावक भी थे।
संघ की ओर से दिवंगत मंत्री को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में उत्तील यादव, बिजेंद्र चौबे, राममूर्ति ठाकुर, अनूप केशरी, असदुल्ला, राकेश, अजय ज्ञानी, सुनील कुमार, धीरज कुमार, प्रभात कुमार, प्रेम कुमार शर्मा, संतोष कुमार, दीपक चंद्र दत्ता और बाल्मीकि कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

