Ranchi News : खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर बनई नदी पर बना पुल विगत दिनों टूटकर धंस गया है, जिससे आमजनों को भारी परेशानी हो रही है। इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर तत्काल वैकल्पिक डायवर्जन निर्माण की मांग की है।
हटिया में मीडिया से बात करते हुए दिलीप मिश्रा ने बताया कि पुल के धंसने के बाद अब तक प्रशासन की ओर से न तो मरम्मत की गई है और न ही वैकल्पिक रास्ता तैयार किया गया है। स्थानीय लोग अब जुरदाग रोड होकर लंबा रास्ता तय करने को मजबूर हैं, जबकि कुछ लोग टूटी पुल पर सीढ़ी बनाकर आवागमन कर रहे हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
पत्र में उन्होंने पुल धंसने के पीछे बालू माफियाओं को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि पुल के पास अवैध खनन के कारण नींव कमजोर हो गई, जिससे पुल ध्वस्त हो गया। उन्होंने इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मिश्रा ने विशेष रूप से सावन माह को देखते हुए जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने का आग्रह किया, ताकि श्रद्धालुओं को अंगराबाड़ी मंदिर जाने में असुविधा न हो। उन्होंने प्रशासन से कागजी खानापूर्ति छोड़, जमीन पर डायवर्जन तैयार कर यातायात बहाल करने की अपील की है।