Jamshedpur News: बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह तालाब में शुक्रवार को एक 20 वर्षीय युवक दीपक नाग की डूबने से मौत हो गई। दीपक मुखी बस्ती का रहने वाला था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को तालाब से बाहर निकाला। उसे तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
कैसे हुआ हादसा, अभी साफ नहीं
पुलिस ने बताया कि युवक किस परिस्थिति में तालाब में डूबा, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक नशा नहीं करता था और उसका किसी से विवाद भी नहीं था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
स्थानीयों ने की तालाब में गार्ड और सुरक्षा जाली लगाने की मांग
घटना के बाद धतकीडीह मुखी समाज के महासचिव संजय कंसारी ने प्रशासन और टाटा स्टील प्रबंधन से तालाब की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तालाब में पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, इसलिए यहां स्थायी रूप से सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए और चारों ओर सुरक्षा जाली लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।
हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण यह तालाब धीरे-धीरे हादसों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।

