Ranchi News : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में रांची जिले के तीनों प्रमुख संकायों – विज्ञान, वाणिज्य और कला में टॉप करने वाली छात्राओं को आज विशेष सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह समारोह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उन्होंने छात्राओं को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जिला टॉपर बनने वाली इन होनहार बेटियों में विज्ञान संकाय से जिया श्रीवास्तव और मुस्कान कुमारी, वाणिज्य संकाय से मुस्कान कुमारी तथा कला संकाय से अनन्या पॉल शामिल रहीं।
टॉपर्स का विवरण
- विज्ञान संकाय में जिया श्रीवास्तव ने 94.6% अंकों के साथ रांची जिला में पहला और राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया। वे उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्रा हैं और उनके पिता का नाम गौतम कुमार श्रीवास्तव है। इसी संकाय में दूसरी छात्रा मुस्कान कुमारी, पिता-महेन्द्र प्रसाद, ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिले में स्थान हासिल किया है।
- वाणिज्य संकाय की मुस्कान कुमारी, पिता-जितेन्द्र साव, योगदा सत्संग महाविद्यालय की छात्रा हैं। उन्होंने 94.2% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं और पूरे राज्य में पांचवां स्थान पाया।
- कला संकाय में अनन्या पॉल, पिता-नवीन पॉल, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। उन्होंने 92.6% अंक हासिल कर रांची जिला में प्रथम और राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
उपायुक्त की प्रेरणादायक बातचीत
सम्मान समारोह के दौरान उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी छात्राओं से अलग-अलग बातचीत की। उन्होंने न केवल छात्राओं के भविष्य की योजनाएं जानीं, बल्कि उन्हें लगातार मेहनत करते रहने और अपने लक्ष्यों को पाने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने कहा कि इन बेटियों की सफलता पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन कठिन परिस्थितियों में इन छात्राओं के माता-पिता ने उन्हें पढ़ाया है, वह वास्तव में सराहनीय है। बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प ही समाज को नई दिशा दे सकता है।
उपायुक्त ने कहा ये बेटियां आगे चलकर समाज, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगी। प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग इन होनहार छात्राओं को दिया जाएगा, ताकि वे उच्च शिक्षा की दिशा में भी उतनी ही मजबूती से आगे बढ़ सकें।
यह सम्मान समारोह न केवल छात्राओं के लिए एक प्रेरणा बना, बल्कि जिले के अन्य छात्रों के लिए भी यह एक आदर्श प्रस्तुत करता है कि कठिनाईयों के बावजूद मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

