Ranchi News : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 16वें वित्त आयोग के समक्ष राज्य की आर्थिक जरूरतों को लेकर मजबूती से अपनी बात रखने का निर्णय लिया है। पार्टी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और सूर्यकांत शुक्ला को आयोग से मिलने के लिए अधिकृत किया है। यह बैठक 30 मई को आयोजित होगी।
इस संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता सतीश पौल मुंजनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नेता आयोग के सामने झारखंड को पिछड़ा राज्य मानते हुए, राज्य की विशेष आवश्यकताओं, दक्षता और विकास की गति को ध्यान में रखकर एक सशक्त मांग पत्र पेश करेंगे।
कांग्रेस की प्रमुख मांग यह होगी कि केंद्र से राज्य को मिलनेवाले आर्थिक हिस्सेदारी के मौजूदा 3.30 प्रतिशत को बढ़ाया जाए, ताकि झारखंड को अधिक वित्तीय सहायता मिल सके। पार्टी की मंशा है कि राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज मिले जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में विकास को गति मिल सके।
मुंजनी ने विश्वास जताया कि 16वां वित्त आयोग झारखंड की जरूरतों को समझेगा और राज्य को अधिक संसाधन देने की अनुशंसा करेगा, ताकि अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंच सके।

