Ranchi News : 14 जून 2025 को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के समाधान को लेकर एक अहम समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण रांची संजय भगत ने की। बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें सभी जिला स्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) एवं अंचल अधिकारी (CO) शामिल हुए।
श्री भगत ने पोर्टल पर विभागवार लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मामलों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन को सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से उन अधिकारियों को चेताया जिनके लॉगिन में कई शिकायतें अब तक लंबित हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में शिकायतों के तेजी से निष्पादन के लिए नियमित समीक्षा, समयसीमा निर्धारित करने और जवाबदेही तय करने पर जोर दिया गया। अबुआ साथी पोर्टल सरकार द्वारा नागरिकों से सीधे संवाद और समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है।

