Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) झारखंड-बिहार के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान राज्य में आपदा प्रबंधन, बचाव और राहत कार्यों को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर परिस्थिति में आपदा राहत कार्यों में NDRF का पूरा सहयोग करेगी।
कमांडेंट श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को झारखंड में NDRF की गतिविधियों की जानकारी दी और राज्य के विभिन्न जिलों में की गई राहत व बचाव अभियानों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने भविष्य में और बेहतर तालमेल के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now