Ranchi News : झारखंड सरकार ने सोमवार को एक अहम फैसला लिया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद जारी अधिसूचना में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को प्राथमिक शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें पूर्व में इस विभाग को देख रहे मंत्री की अनुपस्थिति के कारण दी गई है।
अधिसूचना संख्या 1067 (दिनांक 18 अगस्त 2025) के अनुसार, अब हेमन्त सोरेन स्वयं इस विभाग से जुड़े सभी कार्यों और नीतिगत निर्णयों का संचालन करेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री को यह प्रभार तत्काल प्रभाव से दिया गया है।
गौरतलब है कि झारखंड में शिक्षा विभाग हमेशा से सरकार के लिए अहम रहा है। राज्य की साक्षरता दर बढ़ाने और प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कई योजनाएँ पहले से चल रही हैं। मुख्यमंत्री के सीधे प्रभार लेने के बाद अब इन योजनाओं को और तेजी से आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है।
सरकार का मानना है कि मुख्यमंत्री का सीधा नेतृत्व विभाग को नई दिशा देगा और शिक्षा व्यवस्था में सुधार को गति मिलेगी। वहीं, राजनीतिक हलकों में इसे हेमन्त सोरेन की सक्रियता और शिक्षा सुधार के प्रति गंभीरता के रूप में देखा जा रहा है।

