Ranchi News : झारखंड की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सोरेन सरकार पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लीनिक करना सिर्फ एक साधारण निर्णय नहीं, बल्कि धर्मांतरण को बढ़ावा देने की साजिश है।
हरमू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बाउरी ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी और बस्तियों में जो क्लीनिक चल रहे हैं, उनका नाम बदलना आम जनमानस के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा मदर टेरेसा की सेवा भावना का सम्मान करती है, लेकिन कुछ संस्थाएं सेवा के नाम पर धर्म और पहचान बदलने का काम कर रही हैं।
बाउरी ने स्पष्ट कहा कि राज्य में धर्मांतरण एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जिसे अब सरकारी संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में हेमंत सरकार इन क्लीनिकों को स्वयंसेवी संस्थाओं को सौंपेगी, जिनमें धर्मांतरण से जुड़ी संस्थाएं भी होंगी।
उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करते हुए अलग झारखंड बनाया, तब झामुमो, कांग्रेस और राजद केवल राजनीतिक सौदेबाज़ी में लगे थे।
बाउरी ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार का यह नाम परिवर्तन न तो स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से किया गया है और न ही किसी सामाजिक आवश्यकता के तहत, बल्कि इसका मकसद राजनीतिक और वैचारिक लाभ उठाना है।
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि पार्टी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए इस निर्णय का सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेगी और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी।

