Ranchi News : आजसू पार्टी ने राज्य में बेरोजगारी, आरक्षण और स्थानीय नीति को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए घोषणा की है कि पार्टी 9 अगस्त से “नौकरी दो हेमंत सरकार” अभियान शुरू करेगी। पार्टी ने स्पष्ट किया कि निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए वह सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करेगी।
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता और युवा नेता संजय मेहता ने कहा कि सरकार की नीतियाँ केवल कागजों तक सीमित हैं और जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं दिख रहा है।
डॉ. भगत ने बलिदान दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं और मीडिया का आभार जताया और कहा कि झारखंड के मसलों जैसे स्थानीयता, नियोजन, ओबीसी आरक्षण, पेसा कानून, सरना कोड, जमीन अधिग्रहण और नौकरशाही में भ्रष्टाचार को पार्टी लगातार उठा रही है और अब यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।
राजेंद्र मेहता ने बताया कि पार्टी 30 जून को हूल दिवस, 8 अगस्त को निर्मल महतो शहादत दिवस और 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
संजय मेहता ने सवाल उठाया कि सरकार ने जो 75% आरक्षण का वादा किया था, उसका पालन क्यों नहीं हुआ। सरकार द्वारा लाए गए कानूनों को खुद ही कानूनी पेंच में फंसाना अब जनता को भ्रमित करने की नीति बन गई है। उन्होंने कहा कि अब जनता को जवाब चाहिए सरकार ने कितनी नौकरियां दी हैं और किसे लाभ पहुंचाया गया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। साथ ही पार्टी में नए शामिल हुए ऋतुराज शाहदेव का स्वागत भी किया गया।