Dhanbad : वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान जल्द ही जेल से बाहर आने वाला है। झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फहीम खान की रिहाई का आदेश दिया, जिससे 16 वर्षों बाद उसकी सलाखों के पीछे की जिंदगी समाप्त होने जा रही है। न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को वासेपुर में उसके परिजनों और समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।
फहीम खान के बेटे इकबाल खान ने मिठाई खिलाकर परिवार के साथ इस खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि “हमें न्यायपालिका पर हमेशा भरोसा था और आज वह भरोसा कायम हुआ।” इकबाल ने धनबाद पुलिस को जिले में शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद भी दिया और युवाओं से अपराध की राह छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की।
फहीम खान के अधिवक्ता शहबाज सलाम ने जानकारी दी कि उनके मुवक्किल ने 29 नवंबर 2024 को अपनी रिहाई के लिए याचिका दायर की थी। याचिका में उनकी ढलती उम्र (75 वर्ष से अधिक) और बीमारियों का हवाला दिया गया था। अदालत ने इस पर राज्य सरकार को रिव्यू बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सभी तथ्यों की समीक्षा कर रिहाई का आदेश जारी किया गया।
गौरतलब है कि 1989 में सगीर की हत्या के मामले में फहीम खान को दोषी ठहराया गया था। वह 2009 से जेल में सजा काट रहा था। अदालत ने उसकी उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए मानवीय आधार पर राहत प्रदान की है।
फिलहाल, हाईकोर्ट के आदेश से वासेपुर में फहीम खान के परिवार और समर्थकों में जश्न का माहौल है। वहीं, न्यायालय ने यह भी संकेत दिया कि रिहाई के बाद यदि कोई कानून-व्यवस्था से संबंधित उल्लंघन हुआ, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

