Dhanbad : भुली नगर में 11 से 14 सितंबर 2025 तक आयोजित विद्या भारती की 36वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर क्षेत्र से भाग लेने वाले 23 खिलाड़ियों में से 17 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इन विजयी खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक हासिल किए, जिनमें 8 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं। खास बात यह रही कि स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी 8 खिलाड़ियों का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो कि उनके लिए एक बड़ा अवसर है।
इस उपलब्धि पर विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, शिशु शिक्षा समिति, असम के अध्यक्ष कुलेन्द्र कुमार भगवती और महासचिव जगन्नाथ राजवंशी ने पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सफलता पूर्वोत्तर भारत में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और समर्पण को दर्शाती है।