Ranchi News : रांची जिले के खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में पुलिस ने एक बंद घर से भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा (पोस्ता का फल) बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान करीब 2900 किलोग्राम डोडा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 4.35 करोड़ रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 12 जून को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के मेठो मुंडा नामक व्यक्ति के पुराने घर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ छुपाकर रखा गया है। सूचना की पुष्टि और कार्रवाई के लिए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-2) के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी टीम में खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार पांडेय, सुकरा उरांव, सहायक अवर निरीक्षक अमृत टोप्पो तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। टीम ने गांव पहुंचकर संदिग्ध मकान की घेराबंदी की, लेकिन मकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसके बाद स्थानीय दंडाधिकारी की उपस्थिति में घर का ताला तोड़कर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान घर के भीतर सफेद रंग के प्लास्टिक बोरे में बंद 100 बोरों में डोडा मिला। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर इनका कुल वजन लगभग 2900 किलोग्राम निकला। यह सब नियमित जब्ती सूची के तहत जब्त कर लिया गया।
स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि मेठो मुंडा का यह पुराना घर लंबे समय से बंद है और वह अब मांगुबांध गांव स्थित अपने नए घर में रहता है। जब पुलिस ने वहां छापेमारी की तो आरोपी फरार पाया गया।
इस मामले में खरसीदाग ओपी में कांड संख्या 184/25 दिनांक 12.06.2025 के तहत NDPS एक्ट की धाराओं 15(c), 18(b), 22(c), 25, 29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी मेठो मुंडा और इस मादक पदार्थ के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में डोडा कहां से आया और इसका किन-किन आपराधिक नेटवर्क से संबंध है।