Ranchi News : झारखंड में विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर बुधवार को बंद का आह्वान किया गया। हालांकि, बंद के दौरान पूरे जिले में प्रशासन की चुस्त व्यवस्था और पुलिस की कड़ी निगरानी के चलते विधि व्यवस्था पूरी तरह सामान्य और शांतिपूर्ण बनी रही। बंद के बावजूद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में कई अहम कदम उठाए थे। कुल 64 संवेदनशील स्थानों पर स्टैटिक पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, ताकि किसी भी संभावित अव्यवस्था को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त, सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्ती एवं सतत निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी।
संभावित आपात स्थितियों से निपटने हेतु प्रशासन ने 14 QRT (Quick Response Team) और RAP (Rapid Action Police) बल के साथ-साथ 780 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को वरीय पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में विभिन्न स्थलों पर तैनात किया गया था।
जिला नियंत्रण कक्ष को भी पूरी तरह से सक्रिय रखा गया था, जहां से सभी संवेदनशील क्षेत्रों का बारीकी से अनुश्रवण किया गया। स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही थी और किसी भी असामान्य गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
बंद के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में जिला प्रशासन की तत्परता और सुरक्षा बलों की सजगता रंग लाई। पूरे जिले में कहीं से भी हिंसा, तोड़फोड़ या उपद्रव की कोई खबर नहीं आई। हालांकि, विधि व्यवस्था को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए कुल 25 लोगों को एहतियाती रूप से हिरासत में (प्रीवेंटिव डिटेंशन) लिया गया। प्रशासन ने जनता से सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी की सतर्कता और जिम्मेदार रवैये के कारण बंद शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।

