Ranchi News : झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के असामयिक निधन पर सोमवार, 18 अगस्त 2025 को राँची जिले के सभी सरकारी और अनुदानित विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। जिले के 2128 विद्यालयों में आयोजित इन सभाओं में लगभग 2.5 लाख छात्र-छात्राओं और 10,000 शिक्षकों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभाओं की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मंत्री जी को याद किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों को रामदास सोरेन जी के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान, विशेषकर आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार और गुणवत्ता सुधार के लिए उनके प्रयासों के बारे में बताया।
राँची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री ने अपने संदेश में कहा कि, “रामदास सोरेन जी का निधन केवल झारखंड की राजनीति और शिक्षा जगत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन और कार्य हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।”
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्वर्गीय मंत्री जी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सभी ने यह संकल्प लिया कि शिक्षा मंत्री जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर शिक्षा के क्षेत्र को और मजबूत किया जाएगा।

