Jharkhand News: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ की ओर से विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जो बुधवार को संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
चाईबासा के सिकुरसाई स्थित तुरतुंग तीरंदाजी केंद्र में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश की माता को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट के मौन के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व RBI अधिकारी वेंकट नाथन और विशिष्ट अतिथियों में सिद्धार्थ पड़ेया और बासमती बिरुवा उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता में अंडर-15 और अंडर-21 वर्ग में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इनमें जानकी कोंडांकेल, ललिता अल्डा, मोनिता सिंकू, मंगल सिंह लगुरी, संतोषी रॉय आदि प्रमुख रहे।
वहीं, चक्रधरपुर में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में सेरसा वॉलीबॉल अकादमी ने खिताब पर कब्जा जमाया। पुरुष वर्ग में सीकेपी ब्रदर्स उपविजेता रहे जबकि केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर तीसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में गोईलकेरा टीम उपविजेता बनी। सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब सपना मुंडारी और पुरुष वर्ग का अमित दास को मिला।
सेरसा बॉक्सिंग सेंटर में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने दम दिखाया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में गौरीशंकर महतो (उपाध्यक्ष, जिला ओलंपिक संघ) और बलराज हिंदवार मौजूद थे।
इस आयोजन ने जिले में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी और नई प्रतिभाओं को उभरने का मंच दिया।