Siwan News : गोरखपुर रेलखंड पर मानवता और साहस की मिसाल देखने को मिली, जब चलती ट्रेन में एक महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। घटना ट्रेन संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस के जनरल कोच की है, जहां सहरसा की रहने वाली मनीषा देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
देवरिया और सिवान के बीच गार्ड ब्रेक से सटे कोच में यह स्थिति उत्पन्न हुई। उस समय ट्रेन में मौजूद महिला यात्रियों ने बिना समय गंवाए पूरी संवेदनशीलता के साथ मनीषा की मदद की और उनका सफल प्रसव कराया। कुछ ही समय में मनीषा ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
सुबह 10:30 बजे जैसे ही ट्रेन सिवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुँची, कंट्रोल से सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) की टीम तत्काल मौके पर पहुँच गई। वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने मां और नवजात की जांच की, दोनों को पूरी तरह स्वस्थ पाया गया।
बताया गया कि मनीषा देवी सहरसा जिले के सरकोवा थाना क्षेत्र के चिरैया गांव की निवासी हैं और राजाराम चौधरी की पत्नी हैं। इस घटना के बाद यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने महिला यात्रियों की तत्परता और साहस की सराहना की।